छत्तीसगढ़

कनेरा एवं बोरपाल के ग्रामीणों ने देखी जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी

जिला जनसम्पर्क कार्यालय नारायणपुर (छ.ग.)
-ःसमाचारः-
कनेरा एवं बोरपाल के ग्रामीणों ने देखी जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी

ग्रामीणों ने छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से जानी सरकार की उपलब्धियां

नारायणपुर 11 मार्च 2021 कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नारायणपुर विकासखंड के ग्राम कनेरा एवं बोरपाल में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया, जहां ग्रामीणों ने इसका अवलोकन कर प्रदेश सरकार के कामकाज तथा उपलब्धियों को करीब से जाना। ग्रामीणों ने शिविर में लगाए गए आकर्षक छायाचित्रों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के संबल सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। जिसका लोगों ने रूचिपूर्वक अध्ययन किया। ग्रामीणों एवं किसानों ने जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का अवलोकन भी किया और फोटो प्रदर्शनी की सराहना की।

Related Articles

Back to top button