छत्तीसगढ़

गोधन न्याय योजना में पहली ही दिन आठ हजार का खाद बिका

।। गोधन न्याय योजना में पहली ही दिन आठ हजार का खाद बिका ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

समीपस्थ ग्राम पंचायत माकरी में छत्तीसगढ़ शासन के महती योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी के तहत विगत 3 अगस्त को द्वितीय चरण में प्रारंभ योजना में गोबर खरीदी प्रारंभ की गई थी। मिनीमाता महिला स्व सहायता समूह के द्वारा बताया गया कि खरीदी की गई गोबर का कीमत लगभग पांच से छह लाख का है।
जिसे ग्राम के ही महिला स्व सहायता समूह के द्वारा वर्मी कंपोस्ट मिश्रित एवं अन्य खाद के रूप में परिणित करने का कार्य लगातार जारी रखा गया है। जिसे महाशिवरात्रि के दिन पहली बार बेचा गया। अध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि इस कंपोस्ट का कीमत ₹10 किलो एवम् ₹1000 क्विंटल के हिसाब से आठ क्विंटल खाद की बिक्री की गई इस तरह से समिति को पहली बार में ही आठ हजार का कुल बिक्री इनकम प्राप्त हुआ।
छत्तीसगढ़ सरकार के नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी योजना से ग्रामीण जन अच्छे खासे लाभान्वित हो रहे हैं। इसे समिति के द्वारा उचित देखभाल एवं क्रियान्वयन कर समिति के साथ ही साथ आम जनता एवं सरकार के लिए फायदेमंद साबित किया जा सकता है कार्यक्रम में सेवा सहकारी समिति कुंडा के समिति प्रबंधक गंगाराम चंद्राकर, गौठान समिति के अध्यक्ष रमाकांत शुक्ला, कनक साहू, त्रिलोक साहू, नूतन शुक्ला,सरोज पटेल, सचिन, नवीन मिश्रा, संतोष शुक्ला, भागबली के साथ ही साथ गौठान समिति के समस्त सदस्य गण एवं ग्रामवासी गणों की उपस्थिति में खाद बिक्री के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button