महाशिवरात्रि की पावन पर श्री दूधाधारी मठ में खौर युक्त श्रृंगार किया गया*

*महाशिवरात्रि की पावन पर श्री दूधाधारी मठ में खौर युक्त श्रृंगार किया गया*
सबका सँदेश कान्हा तिवारी
छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर में स्थित ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं धार्मिक दृष्टि से प्रमुख स्थान श्री दूधाधारी मठ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी फाल्गुन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी जिसे महाशिवरात्रि कहते हैं के पावन पर्व पर श्री स्वामी बालाजी भगवान,श्री राघवेंन्द्र सरकार जी, श्री संकट मोचन हनुमानजी महाराज, श्री स्वामी दूधाधारी जी महाराज का खौर युक्त श्रृंगार किया गया है प्रातः काल से ही सन्त महात्माओं द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा है आप समस्त भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्मावलम्बियों को श्री महाशिवरात्रि पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ आशुतोष देवाधिदेव भगवान महादेव शिव शंकर जी की असीम कृपा आप एवं आपके समस्त परिवारजनों के ऊपर सदैव बनी रहे इसी कामनाओं के सा
राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज श्री दूधाधारी मठ मठपारा रायपुर छत्तीसगढ़