Uncategorized

समाजसेवी कुँवरिया चन्द्राकर का महिला दिवस में सम्मान

समाजसेवी कुँवरिया चन्द्राकर का महिला दिवस में सम्मान

कुंडा प्रदीप रजक 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्टीय महिला दिवस के रूप में महिलाओं का सम्मान उनके कामो के हिसाब से किया जाता है इसी कड़ी में थाना कुंडा के प्रभारी कपिल देव चन्द्रा के द्वारा ऐसे महिला का सम्मान किया गया जो सामाजिक कुरुतिया , राजनीतिक परिस्थि या हर क्षेत्र में आगे आकर समाज को राज्य को देश को आगे बढ़ाने में नारी शक्ति का जो योगदान है उन्हें सम्मानित करना
हमारे कुण्डा में जो स्व सहायता समूह को अच्छी तरह से सचालित कर रही कुँवरिया चन्द्राकर जी और समाज मे चन्द्राकर युवा कल्याण समिति में महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के पद पर सुशोभित है राजनीति में भी पंडरिया विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय नेत्री के रूप में जिसे जाना जाता है ऐसे व्यक्तिव के धनी श्री मति कुँवरिया चन्द्राकर जी को थाना कुंडा सम्मान कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है महिलाओं के इस सम्मान से समाज गांव और पूरे क्षेत्र में चर्चा है वही उनके पति श्री यशवन्त चन्द्राकर जी का कहना है कि हम अपने घर मे नारी का सम्मान करेंगे तभी हमारे समाज हमारे गाँव हमारे राज्य और हमारा देश सम्मान करेगा वही श्री यशवन्त चन्द्राकर जी ने थाना कुण्डा के प्रभारी सहित समस्त स्टाप को धन्यवाद दिया इस तरह के कार्यक्रमो से लोगो का उत्साह बढ़ता है हमेशा जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों अधिकारियों और आम लोगो किसानों के बीच समन्वय नही होगा तब तक देश का विकास सम्भव ही नही है

Related Articles

Back to top button