कोंडागांव: जिले में 60 वर्ष से उपर के व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण प्रारंभ
केशकाल की 100 वर्ष की वृद्धा महिला यशोदा ने लगवाया कोविड-19 का टीका
कोण्डागांव। राज्य में कोविड 19 वैैक्सीन का टीकाकरण 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को शुरू हो गया है। इसके साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के आयु वाले व्यक्तियों जिन्हे कोई दूसरी गंभीर बीमारी भी है, को भी वैक्सीन लगना प्रारंभ हो गया है। इसी के तहत् आज जिले में 100 वर्षीय यशोदा यादव के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल में पहुंचकर कोविड-19 टीका का पहला डोज लगवाया गया, तत्पश्चात् उन्हे 30 मिनट तक नियमानुसार आब्जर्वेशन में रखा गया। टीकाकरण उपरान्त वे पूर्णतः स्वस्थ्य महसूस कर रही हैं साथ ही किसी भी प्रकार की स्वास्थ्यगत परेशानी होने पर अस्पताल प्रबंधन को सूचित करने कहा गया। इसके पश्चात् उन्हें दूसरी डोज का समय भी बताया गया साथ ही उन्हें बताया गया कि वैक्सीन लगने के बाद भी कोविड अनुकूल व्यवहार करना अनिवार्य है, जिसमें मास्क लगाना, दूसरों से दो गज की दूरी रखना और हाथों की सफाई शामिल है। चिकित्सकों के अनुसार दूसरा डोज लगने के दो सप्ताह बाद ही शरीर में एंटी बाडी बनते हैं इसलिए कोरोना संकमण के उपाय करना आवश्यक है।