कटगी के पूर्व सरपंच योगेंद्र अपने टैंकर से दे रहे पानी
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कसडोल- विकासखंड के ग्राम पंचायत कटगी में भीषण पानी की समस्या को देखते हुए पूर्व सरपंच योगेंद्र विमल देवांगन अपने टैंकर से गांव में पानी बांटने का अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। जिसकी ग्रामीणों द्वारा काफी प्रसंशा की जा रही है।
कसडोल विकासखंड मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर जोंक नदी के किनारे बसे देवांगन बाहुल्य तथा करीब 5000 से अधिक जनसंख्या वाला ग्राम पंचायत कटगी है। जहां जोंक नदी के अलावा तालाब तथा काफी संख्या में कुआं, हैण्डपंप एवं नल जल योजना भी संचालित है लेकिन इसमें से नदी तो पहले ही सूख चुकी है। अधिकांश कुआं, हैंडपंप के साथ नलजल योजना भी इस भीषण गर्मी में फ्लॉप हो गए हैं जिसके कारण लोगों को निस्तारी के साथ साथ पीने की पानी की भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पूर्व सरपंच योगेंद्र विमल देवांगन गांव में अपने टैंकर से लोगों को पानी बंटवा कर प्यास बुझाने का अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। ज्ञात हो कि देवांगन समाज के जिला प्रदेश संयुक्त सचिव एवं अखिल भारतीय देवांगन समाज के राष्ट्रीय सचिव तथा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री योगेंद्र विमल देवांगन अपने सरपंच होने के कार्यकाल में विभिन्ना सराहनीय कार्य किए हैं जिसके कारण आज भी ग्रामीणों द्वारा उनकी तारीफ की जाती है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117