बठेना में पांच शव मिलने से मचा हडकंप
हत्या के बाद आत्महत्या किये जाने की पुलिस ने जताई आशंका
क़र्ज़ के आगे एक ही परिवार के पांच लोगो ने ली आखिरी सांसे
पाटन – आज 4:45 बजे पाटन से सटे ग्राम बठेना में सनसनी फ़ैल गई जब पता चला की पाटन थाना क्षेत्र के बठेना के खार में निवासरत गायकवाड परिवार के दो सदस्य राम ब्रिज गायकवाड उम्र 55 वर्ष एवं उसके पुत्र संजू उम्र 27 वर्ष अपने घर में फांसी लगा ली है । उसी वक्त यह भी जानकारी सामने आई राम ब्रिज गायकवाड के घर से लगे खेत में रखी पैरावट भी जली हुई अवस्था में कंकाल दिखाई दे रहा है जो संभवत उसकी पत्नी जानकी उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्री दुर्गा 30 वर्ष एवं ज्योति 22 वर्ष की है । घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद ,पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं एफ़ एस एल के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाने में जुट गए
घटनास्थल पर पहुचे अधिकारी में जानकारी देते हुए बताया कि अंधेरा होने के कारण जले पैरावट का विस्तृत निरीक्षण नहीं किया जा सका है । लेकिन घटनास्थल से एक सुसाइडल नोट जरुर मिला है जिसमें मृतक राम ब्रिज गायकवाड के द्वारा लेन देन से व्यव्थित होने के कारण से ऐसा कदम उठाए जाने का उल्लेख किया गया है । समस्त घटनाक्रम किन परिस्थितियों में हुई है इसकी विस्तृत जांच की जा रही है । अभी तक की जांच में प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है । घटनास्थल से प्राप्त सुसाइडल नोट को हस्तलिपि विशेषज्ञ से जांच हेतु भेजा जा रहा है एवं मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है ।
आपको बता दें कि अभी खुरमुड़ा पाटन में चार लोगो की हत्या का मामला पुलिस के लिए पहले ही सरदर्द बना हुआ है, उसके बाद पाटन में ही पांच लोगो की मौत की खबर से दुर्ग पुलिस के हाथ पाँव फूलने लगे है, वही इस पुरे मामले पर आमजन का कहना है कि जिस तरह से केंद्र और राज्य में बैठी सरकारें महंगाई पर काबू पाने में असक्षम नजर आ रही है और बेरोजगारी अपनी चरम पर पहुच गई है ऐसे में एक आम आदमी के सामने ऐसे रास्तों को चुनना आम बात है, आने वाले समय में इस प्रकार की बातें आम हो सकती है ! मौजूदा सरकारों को इस पर सघन विचार की जरुरत है !