क्षेत्रवासियों के आमंत्रण को स्वीकार कर पंडरिया विधायक अपने क्षेत्र में ।

।। क्षेत्रवासियों के आमंत्रण को स्वीकार कर पंडरिया विधायक अपने क्षेत्र में ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दरमियान पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर क्षेत्रवासियों के आमंत्रण को स्वीकार कर क्षेत्र में पहुंची। जहां उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत अतरिया मे गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के उद्घाटन समारोह में पहुंची एवं अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहीं की गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ सरकार का महती योजना है। इससे खासकर ग्रामीण जनता एवं किसानों को लाभ मिलेगा। तत्पश्चात ग्राम केशलमरा में मधुसूदन चंद्राकर जज, पुरुषोत्तम चंद्राकर प्रोफेसर, विद्याधर चंद्राकर, शेषनाथ चंद्राकर के स्वर्गीय माता के शोक संतप्त परिवार में पहूंचकर परिवार जनों को सांत्वना देकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उसके पश्चात विगत 1 माह से चल रहे ग्राम पंचायत खरहट्टा में स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग ली और अपने उद्बोधन में कहीं की हमारे जीवन के लिए खेल बहुत महत्वपूर्ण है। खेल से हमारा तन मन स्वस्थ रहता है । हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के क्षणों में खेल को जरूर महत्तव देना चाहिए । इससे बीमारियां हमारे शरीर से दूर रहती है। तथा हमारी मांसपेशियां गठित होकर शरीर में ऊर्जा का संचार करती है , खेल के समापन समारोह में विधायक महोदय के द्वारा लास्ट एंड फाइनल मैच जीते पेंड्री खूर्द के खिलाड़ियों एवं अपनी ओर से सम्मान से नवाज कर 21हजार नगद व कप एवं द्वितीय विजेता टीम को सरपच के द्वारा 11हजार एवं कप से नवाजा गया । साथ ही साथ समस्त प्रतिभागियों को भी आशीर्वचन एवम प्रतीक चिन्ह दिया । उसके पश्चात कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष नंदलाल चंद्राकर के छोटे भाई हीरालाल चंद्राकर के दसगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात विगत 4 मार्च से प्रारंभ हुए श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ गायत्री मंदिर पेंड्री रापा में आशीर्वाद ग्रहण कर कथा सुनी एवं यादव समाज पडरिया राज्य द्वारा सामाजिक आयोजन श्रीमदभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ राधाकृष्ण मंदिर मेला प्रांगण में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के मंच से आशीर्वाद ग्रहण की । उनके साथ भरत साहू ,रमाकांत शुक्ला, घनश्याम साहू ,अजय चंद्राकर, नवीन जायसवाल, मनीष शर्मा, गुरुदत्त शर्मा, दिनेश कोसरिया,जितेंद्र दिवाकर, जितेंद्र चंद्राकर, उत्तरा दिवाकर, सुमित पाल रोमी खनूजा , तुलसी चंद्राकर, तारकेश्वर चंद्राकर, हरेंद्र चंद्राकर, कैलाश चंद्राकर, रोहित मानिकपुरी, हातिम खान , के साथ ही साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।।