छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छायाचित्र प्रदर्शनी से ग्रामीण खुश, कहा शासन की योजनाओं से हमारे जीवन में आई खुशहाली, Villagers happy with the photo exhibition, said that the plans of the government brought prosperity in our lives

दुर्ग ब्लाक के गाँव आलबरस एवं गाँव बोरई में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन

दुर्ग / 06 मार्च 2021/जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी देने वाली छायाचित्र प्रदर्शनी एवं सूचना शिविर आज दुर्ग ब्लाक के गाँव आलबरस एवं गाँव बोरई में लगाये गए। इस अवसर पर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं इससे संबंधित साहित्य भी वितरित किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि शासन की योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में तरक्की आई है। शासन के कर्ज माफी के निर्णय से खेती किसानी में तरक्की हुई है। ग्राम आलबरस के किसान संतोष साहू ने कहा कि शासन का कर्ज माफी का निर्णय ऐसे समय में आया जब किसान कर्ज से पस्त था। इसकी वजह से खेती में निवेश नहीं कर पा रहा था। कर्जमाफी से किसान को हिम्मत मिली, राजीव गाँधी किसान न्याय योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से किसानों को संबल मिला। अब किसान आत्मविश्वास से भरा हुआ है। खुशहाली से भरा हुआ है और भविष्य के लिए उसकी उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस मौके पर ग्राम बोरई की महिला ने बताया कि खेती के साथ ही पशुपालन भी लाभ का सौदा बन गया है। पहले गोबर बेकार पड़ा रहता था, अब गोबर के भी दाम मिल रहे हैं। इससे वर्मी बनेगा। जो चीज अनुपयोगी हो गई थी उसे शासन ने काम की चीज बना दिया। गौठानों के माध्यम से पशुधन को समृद्ध करने का का रास्ता खुला है। प्रदर्शनी देखने आये गाँव के बुजुर्ग श्री बलीराम ने कहा कि शासन का बड़ा काम छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सहेजने को लेकर भी है। हरेली और तीज त्योहार अब शहरों में भी उत्साह से मनने लगे हैं। अब बड़े आयोजनों में मंच में ठेठरी-खुरमी नजर आने लगा है। यह बड़ा परिवर्तन हुआ है।

Related Articles

Back to top button