छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज का केन्द्रीय कार्यकारणी का चुनाव 7 मार्च को, Election of Central Executive of Delhi-wise Kurmi Kshatriya Samaj on 7 March

दुर्ग / दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज केन्द्रीय कार्यकारणी केे चुनाव में नाम वापसी के पश्चात प्रत्याशियों  ने अपने एजेंडा व पक्ष के साथ और समाज की मजबूती के लिए दशा और दिशा निर्धारित कर मैदान में ताल ठोंक दिए हैं। सभी उम्मीदवार मतदाताओं से संपर्क और साधने के लिए सभी सामाजिक ग्रुप और सोशल मीडिया के अलावा सर्किल में जा कर डोर.टू.डोर दौरा कर संपर्क साध रहे हैं। 7 मार्च 2021 रविवार को होने वाले चुनाव में केन्द्रीय कार्यकारिणी के लिए 6 पदों पर चुनाव होंगे। जिसमें 16 उम्मदिवारों का फैसला 5 नगर इकाई सहित 13 सर्किलों 275 गांव के मतदाता करेंगे। प्रदेश में कुल 2911 मतदाता है जो दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज के भावी पदाधिकारियों को अपना मत देकर चुनेंगे। इनमें पुरुष 827, महिला 658 और नवयुवक मतदाता 678 के साथ आजीवन सदस्य 748 में जिनमें पुरुष 562 और 186 महिलाएं हैं। पूरे चुनाव की प्रक्रिया रविवार 7 मार्च को समस्त सर्किल व नगर इकाई में प्रात:11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सम्पन्न होगा। छ: पदों के लिए 16 प्रत्याशी हैं मैदान में, जिसमें केन्द्रीय अध्यक्ष पद के लिए  डॉ.राजेन्द्र हरमुख पिता. स्वण् माखनलाल हरमुख थनौद चुनाव चिन्ह बैट, संजय देशमुख पिता. स्व. नारायण प्रसाद देशमुख खुर्सीडीह चुनाव चिन्ह ृ तीर कमान, संतोष देशमुख पिता. स्व. पोखनलाल देशमुख पीपरछेड़ी चुनाव चिन्ह ृ गैस सिलिंडर वहीं केन्द्रीय महामंत्री पद के लिए अशोक कुमार देशमुख पिता.  मिलन सिंह देशमुख तिरगा चुनाव चिन्ह  केतली, संतोष देशमुख पिता.  टीएसा् देशमुख रिसाली चुनाव चिन्ह पतंग, सुरेन्द्र गौतम पिता स्व नंदकुमार गौतम जेवरा चुनाव चिन्ह शंख। केन्द्रीय कोषाध्यक्ष पद के लिए  मिलाप सिंह देशमुख् पिता. स्व डेहार सिंह देशमुख खुर्सीपार चुनाव चिन्हृ सिलिंग फेन, श्रावण देशमुख  पिता. स्व मयाराम देशमुख बोरी चुनाव चिन्ह गिलास, केन्द्रीय नवयुवक अध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार देशमुख  पिता.  योगेन्द्र कुमार देशमुख रिसाली चुनाव चिन्ह ताला चाबी, टेमेन्द्र कुमार पिपरिया पिता. कीर्तिराम पिपरिया कोडेवा चुनाव चिन्ह अंगुठी,योगेश्वर कुमार देशमुख  पिता.  टोमनलाल देशमुख जगन्नाथपुर चुनाव चिन्ह टेलीफोन, केन्द्रीय नवयुवक सचिव पद के लिए केशव प्रसाद गौतम पिता. स्व श्यामलाल गौतम अंजोरा दुर्ग चुनाव चिन्ह टेबल लैंप,  उमा शंकर रवि देशमुख पिता.  प्रहलाद देशमुख कोहका चुनाव चिन्ह सीढ़ी, केन्द्रीय महिला अध्यक्ष पद के लिए  डॉ कल्पना देशमुख पिता हरप्रसाद देशमुख पंचशील नगर दुर्ग चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन, प्रीति देशमुख पति  षडेन्द्र देशमुख सुंदरा चुनाव चिन्ह दो पत्ती, सुरेखा देशमुख पति  लक्ष्मीनारायण देशमुख जुनवानी रोडए कोहका चुनाव चिन्ह छाता ।

Related Articles

Back to top button