Uncategorized
रिसाली क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए आयुक्त सर्वे को सौंपा ज्ञापन, Memorandum submitted to Commissioner Survey for basic amenities in the Risali area
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
रिसाली / सामाजिक कार्यकर्ता सरिता पाण्डेय ने रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन में मांग की है कि सम्पूर्ण वार्ड में नाली निर्माण हो, सड़क 15 ए, बी सहित संपूर्ण नाले की साफ-सफाई और सड़क 15 बी में नाले के उपर किये गये अतिक्रमण हटाया जाये ताकि बारिश के दिनों में सड़कों पर होने वाले जल भराव से निजात मिले। सड़क 9,12,15बी सहित कई सड़कों का निर्माण वार्ड में साफ-सफाई एवं कचरा कलेक्शन और ट्रेचिंग ग्राउण्ड की व्यवस्था दुरूस्त की जाये। बुजुर्गों के लिए सियान सदन एवं बच्चों तथा नागरिकों के लिए पार्क निर्माण, पूर्व में बने पार्कों में झुले लगाने सहित संधारण कार्य कराये जाये। पाश कालोनीहोने के कारण खटाल से होने वाली गंदगी एवं सडकों पर आवारा पशुओं से आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं पर रोक लगाया जाये।