छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनांे की मांगों को पूरा करने हेतु की 2 करोड़ 65 लाख रूपये की राशि मंजूर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनांे की मांगों को पूरा करने हेतु की 2 करोड़ 65 लाख रूपये की राशि मंजूर
नारायणपुर 05 मार्च 2021- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा नारायणपुर जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनांे द्वारा भेंट की गयी थी। जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उनकी मांगों पर अपनी सहमति जताई थी। उक्त घोषणाओं की पूर्ति हेतु 2 करोड़ 65 लाख रूपये की राशि प्रदान की गयी है। जिनमें जिले के गोड़वाना समाज के लिए आडिटोरियम निर्माण हेतु 50 लाख, जिला व्यापारी संघ के लिए भवन निर्माण हेतु 30 लाख, मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन निमार्ण हेतु 20 लाख, छत्तीसगढ़िया हल्बा समाज के सामुदायिक भवन हेतु 20 लाख, यादव समाज द्वारा चयनित गोवर्धन पूजा स्थल के बाउंड्रीवाल हेतु 20 लाख, ग्राम सोनपुर, विकासखंड व जिला नारायणपुर के आदिवासियों के आराध्य देव-देवताओं के देवगुड़ी निर्माण तथा भूमिया राजा गैंदसिंह भाऊ की स्मृति में स्मारक एवं आदम कद प्रतिमा की स्थापना हेतु 20 लाख, सर्वसुविधायुक्त हल्बा सामाजिक भवन सह छात्रावास भवन निर्माण हेतु 20 लाख, देवांगन समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख, जिला नारायणपुर के ग्राम बिंजली महारपारा में महार सामाजिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख, गाण्डा समाज के निर्माणाधीन सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 20 लाख रूपये की मंजूरी दी गयी है। वहीं जिले के प्रगतिशील छत्तीसगढ़ समनामी समाज जिला इकाई नारायणपुर आरईएस कालोनी नयापारा मंे निर्मित सामुदायिक भवन में शेड व अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, ब्राम्हण समाज के सामािजक भवन में अतिरिक्त कक्ष, हाल एवं शौचालय निर्माण हेतु 10 लाख रूपये और डॉ अम्बेडकर सामुदायिक भवन नारायणपुर में किचन स्टोर रूम, पोर्च निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

Related Articles

Back to top button