कोंडागांव: सभी वार्डों में केम्प लगाकर चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान, पार्षदों को दी गयी जिम्मेदारी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोण्डागांव, 05 मार्च/सबका संदेश।
टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण में 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के कोमोर्बिड एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण कराया जाना है। इसके लिये कोण्डागांव के सभी वर्डों में कैम्प (शिविर) लगाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाना है। इस अभियान के लिए नगरपालिका क्षेत्र के सभी वार्डों के पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अनुसार महात्मा गांधी वार्ड हेतु मा. शाला महात्मा गांधी वार्ड में 08 मार्च, सुभाषचन्द्र वार्ड हेतु हाईस्कूल महात्मा गांधी वार्ड में 09 मार्च, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड हेतु प्रा. शाला लोहारपारा में 10 मार्च, डोंगरीपारा वार्ड हेतु उप स्वास्थ्य केन्द्र जामकोटपारा में 12 मार्च, जामकोटपारा हेतु उप स्वास्थ्य केन्द्र जामकोटपारा में 13 मार्च, बाजारपारा हेतु प्रा. शाला बाजारपारा में 15 मार्च, शीतलापारा हेतु प्रा. शाला बाजारपारा में 16 मार्च, विकासनगर हेतु प्रा.शाला बाजारपारा में 17 मार्च, तहसीलपारा हेतु मा. शाला तहसीलपारा में 18 मार्च, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड हेतु प्रा.शाला डीपी काॅलोनी में 19 मार्च, दण्डकारणीय वार्ड हेतु प्रा.शाला डीपी काॅलोनी में 20 मार्च, भेलवापदर हेतु प्रा.शाला भेलवापदर में 22 मार्च, बंधापारा हेतु प्रा.शाला भेलवापदर में 23 मार्च, फारेस्ट काॅलोनी हेतु लालबेंदरी स्कूल तहसीलपारा 24 मार्च, अम्बेडकर वार्ड हेतु लालबेंदरी स्कूल तहसीलपारा में 25 मार्च, शहीद वीरनारायण वार्ड हेतु प्रा.शाला कोपाबेड़ा में 26 मार्च, शहीद भगतसिंह हेतु लालबेंदरी स्कूल तहसीलपारा में 27 मार्च, सरगीपाल हेतु मा.शाला सरगीपाल में 30 मार्च, स्वामी विवेकानंद वार्ड हेतु मा.शाला सरगीपाल में 01 अप्रैल, ज्योतिबा फूले वार्ड हेतु प्रा.शाला मरारपारा में 02 अप्रैल, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड रोजगारी पारा हेतु प्रा.शाला रोजगारीपारा में 03 अप्रैल, जामपदर हेतु प्रा.शाला जामपदर 05 अप्रैल में टीकाकरण हेतु कैम्प लगाया जाएगा। इसके तहत् 45 वर्ष से 59 वर्ष तक एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग कैम्पों में पहुंचकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं।