कोंडागांव: “आमचो पुलिस आमचों गांव” अभियान के तहत ग्राम सोड़मा में लगा चलित थाना

कोंडागांव 05 मार्च/सबका संदेश।
जिला पुलिस द्वारा “आमचो पुलिस आमचों गांव” अभियान चलाया जा रहा है ताकि ग्रामीणों में अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता लाया जा सके। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कपिल चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना माकड़ी क्षेत्र के ग्राम सोड़मा में आज दिनांक 05.03.2021 को चलित थाना लगाकर ग्रामीणों से रूबरू होकर अपराधों की रोकथाम हेतु व महिलाओं के उपर होने वाले अपराध जैसे छेडछाड, दहेज प्रताडना, बाल विवाह, दहेज मृत्यु, बाल विवाह,घरेलू अपराध, मानव तस्करी आदि तथा बच्चों पर होने वाले लैंगिक अपराध, बाल मजदूरी, बच्चों के अधिकार तथा साईबर अपराध के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही मादक पदार्थ, यातायात नियम जिसमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट बांधना, साईड पर चलना, तेज गति से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करने, शराब पीकर वाहन चालन न करने तथा यातायात संकेतों को दिखाकर संकेत का मतलब समझाया गया, यातायात के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा गांव होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध घटित होने पर तत्काल थाना माकडी को सूचित करने हिदायत दिया गया।