अमोरा अकलतरा ** रा से यो के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन 4 मार्च
अमोरा अकलतरा ** रा से यो के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन 4 मार्च को डॉ मनोज कुमार सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य ,जिला संघटक रा से यो जिला जांजगीर श्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता ,जनपद सदस्य श्रीमती उर्मिला चंद्राकर , सरपंच श्रीमती मथुरा वर्मा , पूर्व प्राचार्य श्री एच पी मरकाम ,श्री आर सी मिश्रा , श्री के डी वैष्णव के विशष्ट आतिथ्य एवम श्री भूपेंद्र चंद्राकर , विनोद कौशिक , श्री राठौर जी , श्री दाताराम जी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।, श्री आशीष मिश्रा प्राचार्य शा उ मा शा अमोरा अकलतरा के मार्गदर्शन , श्री संजय कुमार यादव के निर्देशन में यह कैम्प आयोजित हो रहा है , श्री पुरबल देवांगन श्री रामकुमार कैवर्त , सुश्री राजेश्वरी महंत , किरण सिंह के विशेष सहयोग के साथ सभी कार्यक्रम संपादित होंगे। दुतीय दिवस का प्रथम सत्र व्यायाम पी टी के साथ शुरु हुवा , उसके बाद जनजागरूकता के तहत जल संरक्षण एवम, कोरोना जागरूकता , रैली निकाली गई परियोजना कार्य के अंतर्गत तालाबो के घाटों की सफाई , नलकूप , हेण्डपम्प के आसपास की साफ सफाई का कार्य किया गया । भोजन के पश्चात बौद्धिक चर्चा परिचर्चा में श्री एल पी पटेल , संत जोसेफ उ मा शा जयरामनगर , श्री सुमंतो विश्वास प्राचार्य न्यूवोको विस्टास पब्लिक उ मा शा गोपालनगर , सहायक जिला संघठन आयुक्त स्काउट मोरध्वज सप्रे के आतिथ्य में सम्पन्न हुवा । ग्राम भ्रमण मेंजारूकता ( कन्या समृद्धि योजना ) का कार्य एवम अंत मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शाम 6 बजे दुतीय दिवस का कार्य सम्पन्न हुवा ।