ग्रीष्म ऋतु में बेहतर जल प्रदाय व्यवस्था बनाए रखने आयुक्त के निर्देश पर अधिकारियों ने शिवनाथ इंटकवेल का किया निरीक्षण
सभी उपकरणों को रखा जा रहा है दुरुस्त
भिलाई नगर / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत जल प्रदाय व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जल विभाग के अधिकारियों ने शिवनाथ इंटकवेल का निरीक्षण किया! ग्रीष्म ऋतु में जल समस्या न हो इसके लिए सभी उपकरणों को दुरुस्त रखा जा रहा है! शिवनाथ इंटकवेल से रॉ वाटर 77 एवं 66 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में भेजा जाता है! पूरे भिलाई निगम में इसी के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाता है! इंटकवेल में उपकरणों को सुधार करने के साथ ही नए मोटर पंप एवं ट्रांसफार्मर भी लगाए गए हैं ताकि जल प्रदाय की निरंतरता बनी रहे! खासकर ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सभी उपकरणों को चेक किया जा रहा है! शिवनाथ इंटकवेल में वर्तमान में 750 एचपी के 6 मोटर पंप स्थापित है, प्रतिदिन तीन मोटर पंप से पानी सप्लाई किया जाता है, तथा तीन मोटर पंप स्टैंडबाई मॉड में होते हैं! किसी भी मोटर पंप के खराब होने की दशा में अन्य स्टैंडबाई मोटर पंप का उपयोग किया जाता है! इसी में से दो मोटर पंप का संधारण कार्य किया जा रहा है! मोटर का ऑयल, ग्रीसिंग, टेंपरेचर, वाइब्रेशन चेक किया जा रहा है! चेकिंग के बाद इनका रिकॉर्ड मेंटेन किया जा रहा है! इंटकवेल में 2 नए ट्रांसफार्मर 2500 केवीए के लगाए जा चुके हैं! इसमें से एक ट्रांसफार्मर नियमित रूप से उपयोग में लाया जा रहा है तथा दूसरा स्टैंडबाई मॉड में है! ट्रांसफार्मर में खराबी आने की दशा में दूसरे ट्रांसफार्मर का उपयोग जल प्रदाय के लिए किया जा रहा है! इनके सहायक उपकरणों को भी चेक किया जा रहा है! शिवनाथ इंटकवेल से लगातार पानी सप्लाई किया जाता है! कचरा न फंसे इसके लिए इंटकवेल के किनारे से गोताखोरों द्वारा जलकुंभी को हटाने का कार्य भी समय-समय पर किया जाता है! वर्ष भर इस कार्य को करने के लिए जलकुंभी हटाने का कार्य सविता इंटरप्राइजेज को दिया गया है! जल विभाग के अधिकारियों के निर्देशन पर आसपास की गंदगी को हटाने का कार्य किया जाता है! गर्मी के आगमन पर निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जल प्रदाय व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सभी उपकरणों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि पेयजल व्यवस्था बाधित न हो! शिवनाथ इंटकवेल के निरीक्षण के दौरान जल विभाग के उप अभियंता अर्पित बंजारे, पीडीएमसी के राजेश कुमार, मनोज पात्रा एवं अन्य उपस्थित रहे ।