छत्तीसगढ़

बोड़ला: बैगा बाहूल्य ग्राम तरेगांव जंगल के हॉट बाजार में लगी फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर



हॉट बाजार करने आएं ग्रामीणों को मिली छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी

कवर्धा, 05 मार्च 2021। कबीरधाम जिले के आदिवासी एवं बैगा बाहुल विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम पंचायत तरेगांव जंगल के सप्ताहिक हाट-बाजार में आज शुक्रवार से छाया प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन प्रारम्भ हो गया है। हाट-बाजार करने आए ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों तथा बच्चों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फ़ोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वनांचल के ग्रामीणों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर जिला जनसंपर्क कार्यालय कबीरधाम द्वारा जिले के 10 बड़े हाट-बाजारों में सूचना शिविर और फ़ोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सहायक जनसंपर्क अधिकारी गुलाब डड़सेना ने बताया कि जिले के विभिन्न सप्ताहिक हॉट-बाजारों में आयोजित किए जा रहे जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित पहला फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन 5 मार्च को बोड़ला विकासखण्ड के अतिसंवेदनशील क्षेत्र के ग्राम तरेगांव जंगल में किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के संबल, किसान गाइड सहित अन्य प्रचार समाग्रियों का वितरण किया जा रहा है, जिसे नागरिको ने हाथो-हाथ लिया। इसी तरह जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का लोगों द्वारा बड़ी उत्साह के साथ अवलोकन किया। फ़ोटो प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग के श्री रामसिंह बघेल श्री पूणेंद्र चौधरी सहित अन्य सहयोगी कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी के कियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गोठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, अल्पकालिन ऋण, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित की गई थी। नागरिको ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि 06 मार्च को ग्राम राजानवांगांव, 07 मार्च को रबेली, 08 मार्च को बैजलपुर, 09 मार्च को बम्हनी, 10 मार्च को दशरंगपुर, 11 मार्च को कामठी, 15 मार्च को बिड़ोरा, 16 मार्च को रणवीरपुर और 17 मार्च को मोहगांव में छायाचित्र प्रदर्शनी और सूचना शिविर का आयोजन किया जाएगा और आम जनता को छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button