महाशिवरात्रि मेला का निमंत्रण देने पहुंचे हथमुड़ी सरपंच प्रतिनिधि बालमुकुंद चंद्रवंशी ।।

।। महाशिवरात्रि मेला का निमंत्रण देने पहुंचे हथमुड़ी सरपंच प्रतिनिधि बालमुकुंद चंद्रवंशी ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
समीपस्थ ग्राम पंचायत हथमुड़ी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 मार्च को भूत भावन भगवान भोलेनाथ के परम पावन पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर इस वर्ष भी महाशिवरात्रि मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पूर्व विभिन्न प्रकार के तैयारियों को लेकर हथमुड़ी सरपंच प्रतिनिधि बालमुकुंद चंद्रवंशी उप तहसील कुंडा के नायब तहसीलदार प्रकाश कुमार यादव को निमंत्रण देकर आतिथ्य स्वीकार करने की बात कही। साथ ही साथ मेला के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनसे चर्चा भी किया 5 मार्च से मेला प्रांगण में श्रीरामचरितमानस नवधा रामायण का आयोजन भी हथमुड़ी ग्राम वासियों के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी का विशेष सहयोग एवं योगदान मिला हुआ है। नवधा कार्यक्रम के अंतर्गत श्री रामचरित मानस के क्षेत्रीय व स्थानीय विद्वान नूतन शर्मा कुंडा एवं हरे कृष्ण शुक्ला दुल्लापुर गुरु रहेंगे ।।