छत्तीसगढ़

कर्ण रोग के प्रति जनजागरूकता एवं बधिरता रोग से बचाव हेतु

कर्ण रोग के प्रति जनजागरूकता एवं बधिरता रोग से बचाव हेतु
’’विश्व श्रवण दिवस’’ का आयोजन

कांकेर -प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 03 मार्च को ’’विश्व श्रवण दिवस’’ के रूप मनाया गया, इस अवसर पर कर्ण रोग के प्रति जनजागरूकता एवं बधिरता रोग से बचाव हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कांकेर द्वारा विकासखण्ड स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया एवं कर्ण रोग से संबंधित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में किया गया एवं मरीजों को आवश्यक सलाह दी गई। इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके ने बताया कि अंतागढ़ मंे 05 मार्च, नरहरपुर में 06 मार्च, भानुप्रतापपुर में 08 मार्च, दुर्गूकोंदल में 09 मार्च एवं कोयलीबेड़ा में 10 मार्च तक कर्ण रोग के प्रति जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कान से मवाद निकलना, कान के अंदर सीटी जैसी आवाज, अधिक उम्र के कारण सुनाई में कमी, जन्मजात सुनने और बोलने में परेशानी कान से संबंधी समस्या से संबंधित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button