छत्तीसगढ़

शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 18 मार्च तक आमंत्रित

शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 18 मार्च तक आमंत्रित,

सक्ती जनपद के 8 ग्राम पंचायतों की उचित मूल्य की दुकानें रिक्त,

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-

जांजगीर-चापा 4 मार्च 2021/ विकासखंड सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत जेठा, जुड़गा, गहरीनमुड़ा, सकरेलीखुर्द, अमलडीहा, अचानकपुर, पुटकेला एवं नंदौरखुर्द के रिक्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं से 18 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में एसडीएम कार्यालय सक्ती में आवेदन जमा कर सकते हैं। ग्राम पंचायत, महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, अन्य सहकारी समितियां आवेदन कर सकती है। दुकान संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी जनपद पंचायत सक्ती के सूचना पटल एवं संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित की गई है। स्थानीय स्तर पर मुनादी कराने के निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button