स्नातकोत्तर के छात्रों को आर्थिक बोझ से बचाने सामने आई एनएसयूआई
”स्नातकोत्तर के छात्रों को आर्थिक बोझ से बचाने सामने आई एनएसयूआई”
स्नातकोत्तर के छात्रों को असाइनमेंट कंप्यूटर से टाइप किया हुआ जमा करने के विषय पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बिलासपुर के पदाधिकारियों द्वारा कुलसचिव श्री सुधीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रुप से यह बात कही की बहुत से छात्रों द्वारा लिखित रूप से असाइनमेंट तैयार कर लिया गया है जिसके बाद भी महाविद्यालय उनको जमा करने से इनकार कर रहा है महाविद्यालय का कहना है की असाइनमेंट टाइप करवा कर ही मान्य होंगे जिससे छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जहां छात्र अपनी मेहनत से असाइनमेंट पूरा कर चुके हैं उनको फिर से वही काम करवाना पड़ रहा है तथा आर्थिक रूप से भी हर छात्र को 700 से 800 रुपए तक का खर्च वहन करना पड़ रहा है जोकि बहुत ही गंभीर विषय है अतः भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कुलसचिव को तत्काल लिखित तथा टाइप किए हुए असाइनमेंट दोनों को ही वैद्य करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मुख्य रूप से ज़िला महासचिव विवेक साहू,ज़िला सचिव सिद्धांत बतरा,दीप पटेल,साहिल विश्वाकर्मा,शिवम अवस्थी उपस्थित थे।