छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने दिव्यांग देवेन्द्र को सौंपा परिवहन पास
कलेक्टर ने दिव्यांग देवेन्द्र को सौंपा परिवहन पास
नारायणपुर, 04 मार्च 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने दिव्यांग देवेन्द्र कुमार नाम्बियर को बीते दिन अपने चेम्बर में परिवहन पास प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने देवेन्द्र से उसके रहने का स्थान, पिता का नाम, पढ़ाई आदि के बारे में पूछा। एसडीएम एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग ने बताया कि जिला मुख्यालय नारायणपुर के बखरूपारा निवासी श्री देवेन्द्र कुमार नाम्बियर ने बीते दिनों परिवहन पास हेतु परिवहन कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए आवेदक को 3 मार्च 2021 को परिवहन पास प्रदान किया गया है। इस पास से श्री देवेन्द्र कुमार को बस के किराये में रियायत मिलेगी। यह पास 5 वर्षों के लिए वैध रहेगा। इस पास के गुम जाने पर आवेदक से 15 रूपये का शुल्क लेकर पुनः प्रदान किया जा सकता है। इस पास का कोई दूसरा व्यक्ति उपयोग नहीं कर सकता है।