निगम मुख्यालय में जनता की समस्याओं से अवगत होकर निराकरण के दिए निर्देश, Instructions given for redressal after becoming aware of public problems in corporation headquarters
कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे जन समस्याओं से हुए रूबरू
भिलाई नगर / कलेक्टर एवं नगर पालिक निगम भिलाई के प्रशासक डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज प्रातः निगम मुख्यालय पहुंचे! प्रशासक कक्ष में पहले उन्होंने निर्माण एवं विकास कार्यों को लेकर जोन आयुक्त के कार्यों की समीक्षा की! इस दौरान निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी उपस्थित रहे! प्रशासक महोदय ने जोन आयुक्तों को निर्देशित किया कि जनता की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए! पानी, बिजली, सफाई इत्यादि विषयों को लेकर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर समस्याओं का निदान करें! वही अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर आने वाले लोगों से प्रशासक उनकी समस्याओं से अवगत हुए ! आवेदक रमेश यादव ने वार्ड 28 छावनी में डोम शेड निर्माण में विलंब होने की समस्या बताई! आवेदक ने कहा कि छावनी बस्ती औद्योगिक क्षेत्र से घिरा हुआ है तथा श्रमिक बस्ती क्षेत्र है, यहां मंगल बाजार में डोम शेड निर्माण किए जाने का कार्य आदेश जारी किया गया है, जहां कुछ महीने से काम अधूरा है! धार्मिक, सामाजिक व वैवाहिक एवं अन्य कार्यक्रम के लिए डोम शेड निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग के लिए उन्होंने प्रशासक महोदय को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया! एक आवेदक ने फरीदनगर के रिक्त भूमि पर सौंदर्यीकरण के लिए आवेदन सौंपा! प्रशासक महोदय ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर नियमानुसार एवं यथोचित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए! बैठक में मुख्य अभियंता सत्येंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता यूके धलेद्र, उपायुक्त अशोक द्विवेदी और नरेंद्र कुमार बंजारे तथा जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले, सुनील अग्रहरि एवं प्रीति सिंह मौजूद रहे