छोटी-छोटी टोली बनाकर निगम ने चलाया स्वच्छता का बड़ा अभियान, The corporation started a big campaign for cleanliness by making small groups

दक्षिण गंगोत्री मार्केट क्षेत्र से कचरे का किया गया सफाया
भिलाई नगर / निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है! स्वच्छता कर्मचारियों की छोटी-छोटी टोली बनाकर कचरे का सफाया किया जा रहा है! स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मापदंडों के अनुसार स्वच्छता अभियान के तहत दक्षिण गंगोत्री क्षेत्र में स्वच्छता की 15 टोलियो के माध्यम से कचरे की सफाई करने वृहद स्तर पर स्वच्छता कर्माचारी दक्षिण गंगोत्री के अलग-अलग क्षेत्र में स्वच्छता के हर स्तर पर कार्य करते नजर आए! 150 स्वच्छता कर्मचारियों को सम्मिलित करते हुए इनकी अलग-अलग टोली तैयार की गई! प्रत्येक ग्रुप/टोली में 10 कर्मचारियों को स्वच्छता से संबंधित अलग-अलग कार्य का जिम्मा सौंपा गया! किसी टोली को नाली सफाई, किसी को सड़क की सफाई, किसी को गली की सफाई, किसी को कचरा उठाने के कार्य में, किसी को ट्विंस बिन खाली करने, झाड़ी कटाई के लिए, दुकानों से डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने इत्यादि के कार्य में लगाया गया! नतीजन वृहद मात्रा में दक्षिण गंगोत्री क्षेत्र से कचरे को समाप्त कर दिया गया! मुख्य मार्ग के अलावा आंतरिक गलियों में भी घुसकर सफाई अभियान को अंजाम दिया गया! सभी स्वच्छता कर्मचारियों के हाथों में फावड़ा, चापड़, झाड़ू इत्यादि स्वच्छता सामग्री दिखाई दे रही थी! सभी टोली के साथ एक सुपरवाइजर निरीक्षण के लिए नियुक्त किया गया था! ई-रिक्शा को सफाई कार्य में संलग्न करते हुए दुकानों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया गया और मुनादी के माध्यम से स्वच्छता से संबंधित प्रचार-प्रसार किया गया! उल्लेखनीय है कि दक्षिण गंगोत्री क्षेत्र बड़ा मार्केट होने के कारण यहां सफाई महाअभियान चलाकर क्षेत्र को कचरे से मुक्त किया गया! विशेष सफाई अभियान में जोन के स्वास्थ्य प्रभारी अंकित सक्सेना मौजूद रहे ।