Uncategorized

सोने एवं चांदी के भाव में फिर आयी भारी गिरावट…. जानिए पूरा रिकॉर्ड, Gold and silver prices fall again drastically..know the full record

नईदिल्ली /  शादियों सीजन के ठीक पहले सोना खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है। पिछले कई दिनों से लगातार सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में सोना रिकॉर्ड 56 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर हो गया था। लेकिन अगस्त के बाद सोने के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। बता दें कि सोना के कीमतों में अब तक 11 हजार रुपए तक गिरावट आ गई है। वहीं घरेलु बाजार में सोनो 45 हजार रुपए के नीचे पहुुंच गया है। बता दें कि सोने के भाव में 3 मार्च को 45 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं इससे पहले दो मार्च को सोने की वायदा कीमत 44 हजार 760 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। वहीं घरेलू बाजार में सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजार में बुधवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 44,370 रुपये था, जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 45,370 रुपये रहा। सोने के लिए साल 2021 अब तक अच्छा नहीं रहा है। एक जनवरी से अब तक सोना 5,540 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है। 1 जनवरी को सोना 50,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सोने में मंदी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में दबाव को एक कारण माना जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,719 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया। वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोना 1,733 डॉलर प्रति औंस पर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्‍त वर्ष 2021-22 के बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती का ऐलान किया था। फिलहाल सोने-चांदी पर 12.5% आयात शुल्क देना होता है। इस कटौती के बाद अब सिर्फ 7.5% आयात शुल्क लगेगा। जिससे कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।

चांदी पर भी दबाव

मंगलवार को चांदी भी 1,847 रुपये लुढ़ककर 67,073 रुपये प्रति किलो ग्राम रही। सोमवार को चांदी का भाव 68,920 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि बुधवार को चांदी में हल्की तेजी देखी गई, कीमत 67900 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

साल-2021 में दिया जबर्दस्त रिटर्न

गौरतलब है कि पिछले साल सोने ने निवेशकों को जबर्दस्त रिटर्न दिया। कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार गिर रहे थे और सोने की चमक बढ़ रही थी। जनवरी-2020 में सोना करीब 40000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था, जो अगस्त में बढ़कर 56 हजार से ऊपर पहुंच गया था।

Related Articles

Back to top button