छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्रवण दिवस पर 657 लोगों की जांच की गई, 657 people screened on hearing day

दुर्ग /  03 मार्च 2021/विश्व श्रवण दिवस दिनांक मार्च को मनाया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीट में मच्छरदानी वितरण किया गया । विश्व ग्लाकोमा सप्ताह 07 से 13 मार्च 2021 आयोजन के लिए नेत्र सहायक अधिकारियो की बैठक लिया गया । राष्ट्रीय कृमि दिवस 15 से 22 मार्च 2021 तक मनाया गया। कलेक्टर जिला दुर्ग डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गभीर सिंह ठाकुर, डाॅ. सुदामा चन्द्राकर जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. आर.के. खण्डेलवाल जिला नोडल अधिकारी एनसीडी के मार्ग दर्शन में जिला स्तर पर विश्व श्रवण दिवस जिला चिकित्सालय दुर्ग, सिविल अस्पताल सुपेला, एवं ग्रामीण क्षेत्र से 60 हेल्थ एड वेलनेस सेन्टर में स्क्रीनिग किया गया। स्वस्थ्य शिक्षा एवं श्रवण सुरक्षा की जानकारी दी गई। 657 लोगो का जांच एवं ईलाज किया गया। विश्व ग्लाकोमा सप्ताह 07 से 13 मार्च 2021 आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी नेत्र सहायक अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 40 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों की अधिक से अधिक लोगो का जांच एवं टोनोमिट्री करने एंव साथ ही मोतियाबिंद आपरेशन प्रति नेत्र सहायक को प्रतिमाह 10 केस लाने का लक्ष्य दिया गया है, सिविल अस्पताल सुपेला मे मोतियाबिंद आपरेशन की संख्या को बढाने के लिए निर्देश दिया गया है राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयेाजन दिनांक 15 से 22 मार्च तक किया जाना है। जिसके लिये विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी,सीडीपीओ, सेक्टर एमओ,पर्यवेक्षक, मितानिन समन्वयक एवं एएनएम सेक्टर स्तर पर आगनबाडी एवं मितानिन का प्रशिक्षण 06 मार्च 2021 तक दिया जाना है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 से 19 वर्ष तक के बच्चो एवं किशोर एवं किशोरिया को कृमि मुक्त की दवा(एल्बेन्डाजोल ) आगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा गृह भ्रमण कर करावाय जाना है। इस कार्यक्रम में आगनबाडी कार्यक्रर्ता एवं मितानिन द्वारा अपने क्षेत्र के 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चो की सूची एएनएम को उपलब्ध करायेगे। कार्यक्रम हेतु एल्बेन्डाजोल जिला मुख्यालय के भंडार शाखा से प्रदाय किया गया। राष्ट्रीय वेेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत दीर्घकालिन चिरस्थायी दवालेपित वहकरसेधी मच्छरदानी वितरण समारोह आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीट में आयोजित किया गया जिसमें 100 हितग्राहियो को मच्छरदानी वितरण किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती रामबाई सिन्हा सरपंच झीट कु.नन्दिनी पठारी सरपंच अमलेश्वर अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन अ्रशंुरजक जनपद सदस्य श्रीमती शशिकला सिन्हा जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. सी.बी.एस. बंजारे खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष शर्मा चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी. कठौतिया सामु. स्वा.केन्द्र झाीट ,बीईटीओ पाटन,कमल तिवारी, समरेश पटेरिया,आर.के.श्रीवास्तव,कपीश भोसले,जिला मलेरिया विभाग से कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया ।

Related Articles

Back to top button