छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जिला चिकित्सा दुर्ग में विभिन्न पदों हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित, Claim objection invited for various posts in District Medical Fort
दुर्ग / 03 मार्च 2021/जिला चिकित्सालय दुर्ग में जीवनदीप समिति अंतर्गत 01 बायोमेडिकल इंजीनियर, 03 डाटा एंट्री आपरेटर और 01 वाहन चालक की भर्ती किये जाने हेतु वाॅक इन इंटरव्यू में प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत पात्र/अपात्र की सूची दुर्ग जिले की वेबसाइट www.durg.gov.in में जारी कर दी गई है। दावा आपत्ति हेतु जिला चिकित्सालय दुर्ग के कक्ष क्रमांक 35 में उपस्थित होकर 04 मार्च 2021 तक प्रस्तुत किया जा सकता है।