छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम सभागार में जोनवार निर्माण एवं विकास कार्यों की हुई समीक्षा, Zone-wise construction and development works reviewed in the corporation auditorium

अधूरे कार्य को समय सीमा में पूरा करने के लिए दिए गए निर्देश
भिलाई / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों एवं जनता से जुड़े हुए प्रमुख मुद्दों के विषय में समस्त क्षेत्र की जोनवार समीक्षा बैठक निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर मुख्य अभियंता सत्येंद्र सिंह ने ली! दोपहर 12 बजे से आहूत की गई बैठक में अलग-अलग जोन की बारी-बारी से समीक्षा की गई! श्री सिंह ने समस्त जोन आयुक्तों को निर्देशित करते हुए कहा कि अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करें, शासन स्तर से निगम भिलाई के विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हुए निर्माण कार्यों को निविदा प्रक्रिया मे लाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करावे! छोटे-बड़े महत्वपूर्ण विकास कार्यों मे प्रगति लाने के निर्देश दिए गए हैं तथा ऐसे छोटे कार्य जिन्हें निर्धारित अवधि में किए जा सकते हैं शीघ्र पूर्ण कर अवगत कराने कहा गया है! इसके साथ ही अधूरे कार्य को  समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं! बीएसपी से एनओसी अप्राप्त होने के कारण ऐसे कार्य जो प्रारंभ नहीं हो पाए हैं उसकी सूची तैयार की गई है, इन कार्यो की भी समीक्षा की गई! बैठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं नरेंद्र कुमार बंजारे, अधीक्षण अभियंता यूके धलेद्र, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, अमिताभ शर्मा, प्रीति सिंह, कार्यपालन अभियंता बीके देवांगन, डीके वर्मा, संजय बागड़े एवं टीके रणदिवे मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button