छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सड़कों पर से अंधेेरा दूर करने प्रकाश ने निगम क्षेत्र का किया भ्रमण, Prakash toured the corporation area to remove darkness from the streets

जहां रोशनी कम वहां अधिक ओल्ट के लगाए जाएंगे एलईडी
रिसाली / रिसाली निगम क्षेत्र के मुख्य सड़कों से लेकर चैक चैराहों में अंधेरा तो नहीं? इसकी जानकारी लेने अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे देर रात तक भ्रमण करते रहे। इस दौरान उन्हे कई स्थानों पर अंधेरा तो कही टिमटिमाते लाइट मिले। जिसे शीघ्रता से दुरूस्त करने निर्देश दिए। अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मॉर्निंग विजिट कर निगम क्षेत्र की व्यवस्था दुरूस्त करने वाले आयुक्त अब नाइट विजिट कर रहे है। मंगलवार देर रात ऑफिस में फाइल निपटाने के बाद आयुक्त अचानक अधिकारियों को प्वाइंट देकर एकत्र किया और क्षेत्र की सड़कों पर घुमने लगे। शुरूआत में निगम के अधिकारियों को समझ नही आ रहा था कि वे किस उद्देश्य से भ्रमण कर रहे है। बाद में लाइट व्यवस्था पर सवाल जवाब हुआ तब उन्हें समझ आया कि साहब लाइट व्यवस्था देख रहे है। नाइट विजिट में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, प्रभारी कार्यपालन अभियंता बी के सिंह, उपअभियंता हिमांशु कावड़े, गोपाल सिन्हा उपस्थित थे। रिसाली से बीआरपी रोड मिला अंधेरा नाइट विजिट की शुरूआत निगम के नए ऑफिस से शुरू हुई। अधिकारी रात 8 बजे बीआरपी रोड रिसाली पहुंचे। जहां अंधेरा था आयुक्त इस मार्ग को रोशन करने निर्देश दिए। साथ ही मरोदा ओवर ब्रिज के दस खंबो की लाइट बंद होने पर संबंधित को पत्र लिखने कहा। आयुक्त नेवई भाठा व बस्ती का भी निरीक्षण किया। हालांकि यहां पर रोशनी व्यवस्था ठीक मिली।
एलईडी की ओल्ट बढ़ाने दिए निर्देश रूआबांधा क्षेत्र का निरीक्षण रात 8:30 बजे किया गया। इस दौरान यहां 10 विद्युत पोल की लाइट बंद मिली। जिसे ठीक करने उपअभियंता को तत्काल निर्देश दिए। वही मैत्रीकुंज मार्ग में रोशनी कम होने पर 18 ओल्ट की जगह 35 ओल्ट एलईडी लगाने निर्देश दिए। मुर्गी दुकान देख रूके आयुक्त रिसाली से बीआरपी मार्ग पर अवैध दुकान लगाकर मुर्गी बेचते देख आयुक्त रूक गए। दुकान संचालक थानेश्वर साहू को तत्काल दुकान बंद कर अधिक्रमण हटाने निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर मुर्गी सफाई कर पंख व अन्य अवशिष्ट को दुकान संचालक द्वारा फेक कर गंदगी फैलाने की शिकायत लगातार मिल रही है ।

Related Articles

Back to top button