छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन हेतु आवेदन आमंत्रित

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं
सर्टिफिकेशन हेतु आवेदन आमंत्रित

काँकेर – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत पूर्व में प्रशिक्षित तथा अनुभवी हितग्राहियों को उनकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर जिन्हें कौशल प्रमाण-पत्र की आवश्यकता हो, उन्हे लाईवलीहुड काॅलेज गोविंदपुर कांकेर के माध्यम से दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। चिन्हित कोर्स सहायक विघुतकर, डोमेस्ट्रीक डाटा एन्ट्री आॅपरेटर, सिलाई एवं पलम्बर जनरल कोर्स में प्रशिक्षण के इच्छुक आवेदकों के लिए 06 मार्च दिन शनिवार सुबह 11 बजे से लाईवलीहुड काॅलेज गोविन्दपुर कांकेर में काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया है। इच्छुक आवेदक उक्त तिथि में निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर योजना का लाभ उठा सकते है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 18 से 45 वर्ष की आयु वाले आवेदक पात्र होंगे, आवेदकों के पास आधार नम्बर एवं आधार लिंकयुक्त बैंक खाता होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण अवधि दो दिन में 12 घण्टे की होगी तथा उनकी उपस्थिति बायोमेट्रिक्स मशीन से ली जायेगी। प्रशिक्षण पश्चात उन्हे सर्टिफीकेट प्रदान किया जायेगा तथा सर्टिफाईट हितग्राहियों का 03 वर्ष का कौशल बीमा किया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओ को आर.पी.एल. किट प्रदाय किया जायेगा तथा प्रशिक्षण के मूल्यांकन में 30 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को 05 सौ रूपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा, 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को स्कील सर्टिफिकेट प्रदाय किया जायेगा।
विभिन्न व्यवसायों में पूर्व में प्रशिक्षित एवं अनुभवी हितग्राहियों जिन्हें कौशल प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी जिला कौशल विकास प्राधिकरण, कांकेर संयुक्त कार्यालय कक्ष क्र.-10 एवं जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज गोविन्दपुर कांकेर में आवेदन किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button