छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस ने ठेकेदार द्वारा मजदूरों के रोके गये वेतन का मामला सुलझाया, Unorganized Workers ‘Workers Congress resolves the case of the workers’ withheld wages by the contractor

दुर्ग / छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के द्वारा दुर्ग में मजदूरों एवं ठेकेदार के बीच चल रहे हैं विवाद को आज सुलझाया गया, कुछ दिनों पहले दुर्ग जिले के कुछ मजदूरों द्वारा छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे जी के पास एक पत्र प्रेषित कर 2 महीने का वेतन ठेकेदार द्वारा ना देने की बात कही गई और उनके खाने-पीने के लाले पड़ जाने की बात कहां गया,इस पर छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे के आदेशानुसार दुर्ग जिले के प्रभारी एवं प्रदेश संयोजक रमना मूर्ति,प्रदेश सचिव नितिश कश्यप जी, जिले के दोनों अध्यक्ष नौशाद अंसारी एवं बजरंगी लाल सिंह  और साथी कमल व नितेश के साथ मिलकर ठेकेदार एवं मजदूरों के साथ कार्य स्थल का मुआयना कर दोनों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाया गया,रमना मूर्ति के द्वारा सीधे-सीधे ठेकेदार को मजदूरों का जीतने दिनों का वेतन रुखा हुआ था उसको तुरंत उनके खातों में स्थानांतरण करने को कहा गया जिस पर ठेकेदार द्वारा पैसों की कमी एवं उसको कंपनी द्वारा पैसा ना आने की बात कहकर थोड़े दिनों की मोहलत मांगी जिस पर मजदूरों एवं ठेकेदार के बीच आपसी सहमति करा कर दो दिनों बाद पूरा पूरा पैसा देने को लेकर समझौता कराया गया इस प्रकार दोनों के बीच चल रहे विवाद को खत्म कर असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे का प्रदेश में मजदूरों के प्रति त्वरित कार्यवाही एवं निराकरण की पहल को मजदूरों ने तहे दिल से स्वागत किया और छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद देकर खुशी जाहिर किया.मजदूरों ने इससे राहत का सास लिया और प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय एवं जिला प्रभारी रमन्ना मूर्ती का दिल से आभार किया ।। मजदुरों के लिए इसी तरह छत्तीसगढ़ मजदूर कांग्रेस निरंतर सेवा में लगा रहेगा ।किसी भी मजदुर को किसी भी तरीके की सहायता होगी छत्तीसगढ़ असंगठित मजदूर काँग्रेस के सभी पदाधिकारी हमेशा कार्यस्थल पर खड़ा होकर मजदूरों का इसी प्रकार सहायता करते रहेगा ।।जो 15 मजदूर जिनकी प्रॉब्लम थी उनका नाम इस प्रकार है भोलू,नदीम,मुमताज़,जसीम,मंजीत,जयराम शर्मा,पंकज,बिश्वनाथ शर्मा,बलराम शर्मा,संजय शर्मा,जे.पी शर्मा,बिमलेश यादव,कृष्णा,मनोज,मुलायम यादव । असंगठित कामगार के दुर्ग जिला के कमल कुमार ,नितेश लाऊत्रे एवं अन्य साथी भी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button