छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नये निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने किया पदभार ग्रहण, New corporation commissioner Haresh Mandavi took charge

विभागों का किया निरीक्षणए व्यवस्था ठीक रखने दिये निर्देश
दुर्ग / निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने आज अपरान्ह 1ण्30 बजे कार्यालय पहुॅचकर कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर से प्रभार लिये। इस दौरान कार्यपालन अभियंता श्री बाबर के अलावा कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामीए सहा0 अभियंता राजेश पाण्डेयए जितेन्द्र समैयाए प्रभारी लेखा अधिकारी राजकमल बोरकरए स्थापना लिपिक राजेन्द्र साहूए एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।  निगम आयुक्त श्री मंडावी ने आज दुर्ग निगम का प्रभार लेने के बाद महापौर धीरज बाकलीवालए सभापति राजेश यादव से सौजन्य मुलाकात किये। इस दौरान एमआईसी प्रभारीगणए पार्षदगण उपस्थित थे। उन्होनें सभी से परिचय प्राप्त किये। इसके बाद उन्होनें प्रायमरी तौर पर निगम अधिकारियों के साथ मुख्य कार्यालय में स्थित विभागों का निरीक्षण किया । जिसमें विभाग अधिकारियों और वहॉ कार्य करने वाले कर्मचारियों की जानकारी ली । विभागों में किस प्रकार से कार्य सम्पादित किये जा रहे हैं उसकी भी जानकारी लिये। इस मौके पर उन्होनें स्थापना शाखा में कर्मचारियों का वेतन आहरणए उनके ग्रज्युटीए पेंशन प्रकरण की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही बाजार विभाग से शहर में निगम की दुकानों और उससे होने वाले आय की जानकारी ली। उन्होनें राजस्व विभाग के कार्य राशन कार्डए निराश्रित पेंशनए नामान्तरण के कार्यए लायसेंस शाखा में दुकानों के लायसेंस की भी जानकारी अनेक कार्यो की जानकारी लेकर विभाग को साफ.सुथरा रखने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होनें सभी विभागों में भ्रमण कर वहॉ किये जाने वाले कार्यो की प्रकरणों व फाइलों को लंबित नहीं रखने की हिदायत भी दिये। उन्होनें स्वास्थ्य विभागए कर्मशाला विभागए जनसंपर्क विभागए लोक कर्म विभागए लेखा शाखाए जनसूचना विभाग का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये । भ्रमण के दौरान मनोहर साहूए राजकमल बोरकरए शिव शर्माए अनिल सिंहए अनिल मनहरेए चंद्रेश बख्शी एवं अन्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button