छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जनदर्शन में सुनी जा रही है आमजन की समस्या, The problem of common people is being heard in public view

भिलाई / बिजली, पानी, सफाई, मूलभूत सुविधाओं तथा अन्य समस्याओं के निराकरण करने मुख्य कार्यालय तथा जोन कार्यालयों में जनदर्शन आयोजित किया जा रहा है, जहां लोगों की समस्याएं सुनकर शीघ्र ही निदान किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर सभी जोन कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को तथा निगम मुख्य कार्यालय में प्रथम एवं अंतिम शनिवार को जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है जनदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। अब तक कुल 232 आवेदन का निराकरण किया जा चुका है। प्रत्येक जोन कार्यालय में आयोजित आज के जनदर्शन में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 03 आवेदन का निराकरण त्वरित रूप से किया गया। साप्ताहिक जनदर्शन में जोन आयुक्त, जोन के ईई, एआरओ, जोन स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित होते है जहां आने वाले लोगों की समस्याएं सुनकर उनको पावती दी जाती है और शीघ्र ही निराकरण कर आवेदक को फोन के माध्यम से जानकारी भी दी जाती है। आज के जनदर्शन में मुख्यत: बिजली, सड़क व नाली का संधारण, पेयजल, जल निकासी, तालाब किनारे सफाई, राशनकार्ड बनवाने, नाली निर्माण, नाली संधारण, नल कनेक्शन करने, बोरिंग सफाई, नाली सफाई, सड़क निर्माण एवं सड़क संधारण जैसी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। आज जोन क्रमांक एक नेहरू नगर कार्यालय में कुल 08 आवेदन, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर कार्यालय में 10 आवेदन, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर कार्यालय में 14 आवेदन, जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर कार्यालय में 7 आवेदन तथा जोन 05 कार्यालय में 01 आवेदन प्राप्त हुआ ।

Related Articles

Back to top button