छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जय व्यापार पैनल को दुर्ग के व्यापारियों से मिला जबरदस्त समर्थन, Jai trading panel gets tremendous support from the merchants of the fort

दुर्ग / जय व्यापार पैनल के पवन बडज़ात्या, मोहम्मद अली हिरानी, प्रहलाद रुंगटा, संजय चौबे ने बताया की छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के प्रचार अभियान के तहत सोमवार को जय व्यापार पैनल ने दुर्ग  के विभिन्न बजार का दौरा कर व्यापारियो से भेंट की। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रकाश सांखला एवं प्रदेश मंत्री से दर्शन लाल ठाकवानी का  जोरदार स्वागत करते हुए इस बार. जय व्यापार के नारे लगाए। व्यापारियों द्वारा भव्य एवं जोशीले स्वागत पर सभी प्रत्याशियों ने उनका अभिवादन करते हुए उनका आभार जताया। प्रहलाद रुंगटा ने बताया की इस कडी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी व्यापारियों ने इस बार चुनाव में जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने  का ऐलान किया। सभी व्यापारियों ने कहा कि आज प्रदेश चेम्बर अपनी साख बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है इसलिए हम सभी को अब सशक्त प्रत्याशी का चुनाव कर उन्हें संगठन की बागडोर सौंपनी होगी। पैनल के पवन बडज़ात्याए, मोहम्मद अली हिरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि चेम्बर चुनाव के प्रचार अभियान के क्रम में आज हमारी टीम दुर्ग के पचरीपाराए सिन्धी कोलोनी पहुंची। जहां व्यापारियों द्वारा किये गये जोशीले स्वागत से हम सभी अभिभूत रहे। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी व्यापारियों ने कोरोनाकाल में प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी एवं दुर्ग सराफा एसोशियन के अध्यक्ष प्रकाश सांखला एवं  उनकी टीम द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अपना समर्थन देने का ऐलान किया। व्यापारियों ने इस बात पर हर्ष जताया कि अब उन्हें ऐसे सशक्त प्रत्याशी कोदुर्ग जिला इकाई से  प्रदेश उपाध्यक्ष की  चेम्बर की बागडोर सौंपने का अवसर मिला है जिन्होंने हमेशा ही मुश्किल हालात में व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया। बैठक को संबोधित करते हुए  पूरण सांखलाए कमल भंडारी एवं संजय जैन ने  कहा कि हम सभी व्यापारी हैं और हमारे लिए व्यापारी हित से ब?कर कुछ भी नहीं। आप सभी व्यापारी साथियों की एकता ही हमारी असली ताकत है और इसी के दम पर हमने व्यापार जगत के सामने आई ब?ी से ब?ी मुश्किलों का डटकर सामना कर जीत हासिल की है। उन्होंने सभी व्यापारियों से आव्हान किया कि वे इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और सही का चुनाव कर उसे संगठन की कमान सौंपे। आज के इस दौरे पर नविन कान्कारियाएनिर्मल कोठारीए किशोर जैनए कमल भंडारीए राजा कांकारियाएनंदन कवेराए महेश गनेशानीए रवि केव्ल्तानी एगोपाल मखीजाए अनिल गनेशानीए चंदर केसवानी सहित ब?ी संख्या में व्यापारी एवं व्यपारिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे ! प्रकाश सांखला ने कहा  कि हम सदैव व्यापारी हित के लिए कार्य करते रहेंगे क्योंकि हम बिना किसी स्वार्थ के लिए चुनाव में आप सभी के बीच हैं। आप सभी का सहयोग ही हमारी प्रेरणा और हमारी ताकत है। बैठक को दर्शनलाल ठकवानी एवं प्रहलाद रुंगटा  ने भी संबोधित किया ।

Related Articles

Back to top button