आठवले ने कहा कि सरकार लोगों को 15 लाख रुपये देने के लिए आरबीआई से रुपया मांग रही है।

सबका संदेश नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने इस पर अजीबोगरीब बयान दिया है। आठवले ने कहा कि सरकार लोगों को 15 लाख रुपये देने के लिए आरबीआई से रुपया मांग रही है।
2014 में चुनाव के दौरान खातों में 15 लाख रुपये आने की बात कही गई थी
आठवले ने कहा, सरकार RBI से पैसा मांग रही है, लेकिन वह नहीं दे रहे
आठवले ने तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के लिए राहुल की तारीफ भी की थी
केंद्रीय मंत्री ने कहा था, तीन राज्यों में बीजेपी की हार मोदी की हार नहीं है
मुंबई
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उठा ’15 लाख रुपये’ खाते में आने का मुद्दा एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने इस पर अजीबोगरीब बयान दिया है। आठवले ने कहा कि सरकार लोगों को 15 लाख रुपये देने के लिए आरबीआई से रुपया मांग रही है। महाराष्ट्र के सांगली में एक कार्यक्रम के दौरान आठवले ने ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा, ’15 लाख रुपये धीरे-धीरे आएंगे, एक बार में नहीं। रिजर्व बैंक से इसके लिए रुपया मांगा गया है, लेकिन वे नहीं दे रहे हैं। इसलिए रुपया इकट्ठा नहीं हो रहा है। इसमें कुछ तकनीकी समस्याएं हैं।’ अपने बयानों के लिए मशहूर महाराष्ट्र के नेता और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत पर कहा था, ‘ राहुल गांधी ने तीन राज्यों में अच्छी जीत हासिल की है। वह अब ‘पप्पू’ नहीं हैं लेकिन ‘पप्पा’ बन गए हैं।’