प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज का राष्ट्र स्तरीय परिचय सम्मेलन समारोह पूर्व रायपुर में बैंठक आयोजन
अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
प्रान्तीय अखण्ड ब्राह्मण समाज द्वारा युवक युवती एवं परितज्ञता परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के साथ साथ होनहार विद्यार्थियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम के सुचारु संचालन हेतू 07 मार्च 2021 को होने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गयी।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल त्रिपुरा श्री रमेश बैस जी का सानिध्य प्राप्त होगा। सभी जिला व प्रदेश पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी। कार्य निर्धारण के आधार पर सभी अपने दायित्वों के निर्वहन करने व कार्यक्रम की भव्यता व सफलता सुनिश्चित करने अपनी निष्ठा जताई। उक्त बैठक में पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थिति थे। सभी प्रदेश व जिलापदाधिकारियों से अनुरोध किया गया हैं, कि कार्यक्रम दिवस पर सुबह 8.30 व 9.00बजे तक अपनी उपस्थिति देने की कृपा करेंगे।साथ ही परिचय सम्मेलन हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म जिनके भी पास हो दो दिन के अन्दर किसी न किसी माध्यम से कार्यकारी अध्यक्ष के पास भेजना सुनिश्चित करेंगे। ताकि सूची तैयार की जा सके।
पुनीत कार्य मे आप सभी प्रबुद्धजनों की उपस्थिति सहभागिता व सहयोग की अपेक्षा के साथ सादर निमंत्रण भेज रही हु।