छत्तीसगढ़
महाविद्यालय साजा में लगातार हो रही पानी की समस्या को लेकर एन. एस. यू. आई. ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ बेमेतरा/साजा :- एन. एस. यू. आई. साजा ने आज पँ देवी प्रसाद चौबे महाविद्यालय साजा में पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौपा , महाविद्यालय अध्यक्ष लिकेश साहू ने प्राचार्य से माँग की महाविद्यालय में लगातार पीने के पानी की समस्या बनी हुई है जिसको दूर करने के लिए एक वाटर फ्रीज़र लगाने की माँग की है।जिससे सभी विद्यार्थियों को पर्याप्त मात्रा में पीने के लिए पानी मिल सके। इस अवसर पर अध्यक्ष लिकेश साहू, मीडिया प्रभारी मनीष माली,अमितेश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष बलराम, उपाध्यक्ष दिनेश, यतीश कन्नौजे, विक्की, बलदाऊ, टिकेश्वर, कोमेश साहू,जीवेश वर्मा, आत्मा जोशी व अन्य विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।