छत्तीसगढ़नई दिल्ली

चुनाव परिणाम आने पर संयम बनाये रखे-सूरज नामदेव

सबका संदेश छत्तीसगढ़ कबीरधाम

अपील
कल चुनाव परिणाम घोषित होंगे, सभी सम्मानित सदस्यों से संयम और मर्यादा की अपेक्षा करते हुए अनुरोध है कि कोई भी जीते या हारे, निर्णय का सम्मान रखते हुए कोई ऐसी टिप्पणी या पोस्ट ना करें जिससे किसी की भावनाएँ आहत हों । चुनाव होते रहेंगे , सरकारें आती-जाती रहेंगी पर हम सबको यहीं मिलजुलकर, प्यार से सौहार्दपूर्ण वातावरण समाज के लिए काम करना है ।
जीतने वाली विचारधारा के समर्थकों को हक है खुशी मनाने का , हारने वाली विचारधारा के समर्थकों का उदास होना स्वाभाविक है । परंतु हमारी अपेक्षा दोनों पक्षों से सौहार्द बनाये रखने की है , अत: कोई ऐसी पोस्ट ना करें जिससे आपसी कटुता बढ़े ।

धन्यवाद ।

सूरज नामदेव सयोंजक धर्म जागरण समन्वय विभाग छ.ग

 

समाचार व एजेंसी हेतु 9425569117

Related Articles

Back to top button