छत्तीसगढ़

प्रदेश के मुखिया के बजट 2021, 22 को सत्ताधारी एवं विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने कुछ इस तरह से लिया

।। प्रदेश के मुखिया के बजट 2021, 22 को सत्ताधारी एवं विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने कुछ इस तरह से लिया ।।

कुंडा

।। छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिनका बहुत ही महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी एवं उसका एक नया मोनो गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के साथ ही साथ 1 नवंबर 2000 से आज तक प्रदेश वासियों के लिए 2021,22 का बजट पेश किया गया है। बजट तो आखिर बजट होता है, उसमें संपूर्ण विभाग, संपूर्ण प्रदेश वासियों को शायद ही कोई खुश कर पाएगा आइए देखते हैं छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश सरकार के जन हितैषी कहे जाने वाले 2021,22 के बजट के बारे में लोगों का क्या राय है।।

।। छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी सरकार भूपेश बघेल का बजट बहुत ही सराहनीय एवं किसानों के साथ ही साथ आम जनता के लिए महत्वपूर्ण है उन्होंने कभी पहले महात्मा गांधी के परिकल्पना को, उनके सपना को इस बजट के माध्यम से साकार करने का प्रयास किया है।।

महेश चंद्रवंशी
सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग
छत्तीसगढ़ ।।

कोरोना काल के पश्चात जो बजट पेश किया गया है, वह बहुत ही अच्छा है। आम जनता के हित में है क्योंकि कोरोना काल में शासन का कोष कहीं ना कहीं बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और इसमें इस तरह का बजट छत्तीसगढ़ के मुखिया के द्वारा पेश किया जाना काफी अच्छा है ।।

उत्तरा दिवाकर
अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी
कुंडा

छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी भूपेश सरकार ने 2021,22 में 97 हजार करोड़ का जो बजट पेश किया है। वह मुख्यत गांव के गरीब के साथ ही साथ शहर के मध्यम वर्ग एवं व्यापारियों के लिए भी लाभदायक है। इस बजट से छत्तीसगढ़ का गांव ही नहीं शहर एवं नगर का दशा एवं दिशा परिवर्तन होकर सकारात्मक रूप लेगा ।।

प्रशांत सिंह परिहार
जिला सचिव
कवर्धा ।।

हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल के द्वारा 2021,22 के लिए जो बजट पेश किया गया है, वह सभी वर्गों के सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है । छत्तीसगढ़ प्रदेश के अब तक के बहुत ही अच्छा बजट है।

रमाकांत शुक्ला
जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा।।

हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुखिया किसानों के हितैषी कहे जाने वाले सरकार भूपेश बघेल का बजट 2021, 22 बहुत ही निराशाजनक है 1 नवंबर सन 2000 से बने राज्य में अब तक के सबसे खराब बजट सामने आया है। यह बजट आया राम और गया राम साबित होगा ।

राम कुमार भट्ट
सदस्य व अध्यक्ष प्रतिनिधि
जिला पंचायत कबीरधाम।।

2021,22 के इस बजट में सरकार के द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए नई नौकरी , स्वरोजगार योजना, कौशल विकास का जरा भी जिक्र नहीं किया गया है। यह बजट मुख्य रूप से प्रदेश में रह रहे लाखों युवाओं के लिए बहुत ही निराशाजनक बजट है ।।

मुकेश सिंह ठाकुर
भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंडा ।।

छत्तीसगढ़ के धरतीपुत्र के हितेषी कहे जाने वाले भूपेश बघेल के द्वारा 2021,22 में जो बजट पेश किया गया है यह मूलतः कृषि काश्तकारों किसानों के हित में नहीं है यह बजट नौ दिन चले अढ़ाई कोस अथवा खोदा पहाड़ निकली चूहीया साबित होगा ।।

यशवंत चंद्राकर
सदस्य भाजपा किसान प्रदेश मोर्चा छत्तीसगढ़ ।।

हाल ही में भूपेश सरकार के द्वारा इस सत्र का बजट पेश किया गया है। जो बहुत ही निराशाजनक एवं सुविधाओं का अभाव युक्त बजट है। इस बजट में जनपद एवं जिला पंचायतों को उदासीन किया गया है। उसके लिए कोई आबंटन नहीं दी गई है।।

श्रीमती समुंद सेवाराम कुर्रे
अध्यक्ष जनपद पंचायत
पंडरिया ।।

Related Articles

Back to top button