शास. उ. मा. विद्यालय लेंजवारा प्रभारी प्राचार्य का सेवानिवृत पश्चात विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- शासकीय उच्चतर माध्मिक विद्यालय लेंजवारा जिला बेमेतरा में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य श्री डी एल साहू का उनके अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृति पश्चात दिनांक 01.03.2021 को विद्यालय में विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। श्री डी एल साहू जी 2009 से व्याख्या हिंदी के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा से 28.02.2021 तक सेवारत रहे। छात्रों के प्रिय शिक्षक के रूप में रहे, साहू जी ने अपने दायित्वों का भरपूर निर्वहन किया एवं प्राचार्य के पद को सुशोभित किया। उनके मार्गदर्शन में छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 12 वीं की छात्रा कु अंजलि निर्मलकर का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर यूथ कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर में चयन हुआ। उन्होंने अपने सेवाकाल के अनुभव में बताया कि सफलता हासिल करने के लिए ईमानदारी, समर्पण और अनुशासन से ही संभव हो सकता है।
कार्यक्रम के समापन में शाला परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
कु अंजलि की सफलता पर प्रभारी शिक्षक श्री जिवधन देवांगन व्याख्यता, को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डी एल साहू, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्या श्रीमती पुष्पा टंकेश साहू जी, सरपंच श्री बंजारे जी, सेवानिवृत ABEO श्री सेवा राम साहू जी, प्रभारी प्राचार्य श्री टेसू राम पटेल, प्रधान पाठक श्री बी आर साहू, CAC महेंद्र साहू, प्राथमिक प्रधान पाठक श्री पोषण सिन्हा सहित ग्राम के सम्मनिय नागरिक एवं समस्त स्टाफ HSS उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष कुमार जोशी के द्वारा किया गया।
विदाई एवं सम्मान समारोह कोविड 19 के नियमो के अनुरूप संपन्न किया गया।