छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नगर पालिक निगम भिलाई के वार्डों का हुआ आरक्षण, Reservation of wards of Municipal Corporation Bhilai

दुर्ग / 02 मार्च 2021/  नगर पालिक निगम भिलाई  में होने वाले आगामी  निर्वाचन हेतु आज वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पर्चियां निकाल कर वार्ड आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण की गई। इस दौरान नगर निगम भिलाई आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बीबी पंचभाई एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अरुण वर्मा उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भिलाई नगर निगम में 70 वार्ड सम्मिलित है। इनमें 30 वार्डों को आरक्षित किया है जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 09 वार्ड आरक्षित किया गया है। इन 09 आरक्षित वार्डों से 03 वार्ड को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के लिए 03 वार्ड आरक्षित किये गए हैं जिसमें से 01 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है। इसी तरह ओबीसी के लिए 18 वार्ड आरक्षित किया है जिसमें 06 वार्ड ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 09 वार्डों में पुरूष के लिए वार्ड क्रमांक 06, 08, 10, 36, 43, 69 को एवं महिला के लिए वार्ड क्रमांक 04, 32, 51 को आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 3 वार्डों में पुरूष के लिए वार्ड क्रमांक 61, 62 को एवं महिला के लिए वार्ड क्रमांक 58 को आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित 18 वार्डों में पुरूष के लिए वार्ड क्रमांक 12, 15, 17 23, 24, 25, 35, 47, 60, 63, 64, 67, को एवं अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड क्रमांक 13, 22, 31, 41, 53 एवं 55 को आरक्षित किया गया है। इसी तरह शेष 40 वार्डों को अनारक्षित किया गया है। इनमें अनारक्षित पुरूष के लिए वार्ड क्रमांक 01, 02, 03, 05, 07, 11, 14, 16, 18, 19, 26, 27, 29, 34, 37, 38, 42, 44, 45, 46, 48, 52, 54, 57, 59, 66, 70। अनारक्षित महिला के लिए वार्ड क्रमांक 09, 20, 21, 28, 30, 33, 39, 40, 49, 50, 56, 65 एवं 68 को आरक्षित किया गया है। नगर पालिक निगम भिलाई में आरक्षण- वार्ड क्रमांक 1 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 2 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 3 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 4 में अनुसूचित (महिला), वार्ड क्रमांक 5 में अनारक्षित , वार्ड क्रमांक 6 में अनुसूचित जाति , वार्ड क्रमांक 7 में अनारक्षित,, वार्ड क्रमांक 8 में अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 9 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 10 में अनुसूचित जाति , वार्ड क्रमांक 11 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 12 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 13 में ओबीसी (महिला), वार्ड क्रमांक 14 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 15 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 16 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 17 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 18 में अनारक्षित , वार्ड क्रमांक 19 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 20 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 21 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 22 में ओबीसी (महिला),  वार्ड क्रमांक 23 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 24 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 25 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 26 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 27 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 28 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 29 में अनारक्षित , वार्ड क्रमांक 30 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 31 में ओबीसी (महिला), वार्ड क्रमांक 32 में अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड क्रमांक 33 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 34 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 35 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 36 में अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 37 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 38 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 39 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 40 में अनारक्षित (महिला) वार्ड क्रमांक 41 ओबीसी (महिला), वार्ड क्रमांक 42 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 43 अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 44 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 45 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 46 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 47 ओबीसी, वार्ड क्रमांक 48 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 49 अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 50 अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 51 अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड क्रमांक 52 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 53 ओबीसी (महिला), वार्ड क्रमांक 54 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 55 ओबीसी (महिला), वार्ड क्रमांक 56 अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 57 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 58 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक 59 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 60 ओबीसी, वार्ड क्रमांक 61 अनुसूचित जनजाति, वार्ड क्रमांक 62 अनुसूचित जनजाति, वार्ड क्रमांक 63 ओबीसी, वार्ड क्रमांक 64 ओबीसी, वार्ड क्रमांक 65 अनारक्षित महिला , वार्ड क्रमांक 66 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 67 ओबीसी, वार्ड क्रमांक 68 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 69 अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 70 अनारक्षित ।

Related Articles

Back to top button