छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निलंबित अधिकारी की पुनः पदस्थापना की जांच हेतु मोदी आर्मी ने परिवहन मंत्री को सौंपा ज्ञापन, Modi Army submitted a memorandum to the Transport Minister to investigate the re-posting of the suspended officer

दुर्ग /  जिले के परिवहन विभाग में अजब गजब की कार्यशैली चल रही है,जिसका ताजा उदाहरण एक निरीक्षक की नियुक्ति पर देखने मिल रहा है,जिसे लेकर आज मोदी आर्मी संगठन ने परिवहन मंत्री के नाम जांच हेतु जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा,ज्ञात हो की हाल ही में मीडिया बंधुओं तथा मोदी आर्मी संगठन द्वारा प्रमाण सहित गंभीर आरोपों के तहत परिवहन विभाग ने आनन फानन में उड़नदस्ता विभाग के निरीक्षक आनंद शर्मा को निलंबित कर रायपुर भेज दिया था,किंतु इस कार्यवाही से मोदी आर्मी संगठन सहमत न होते हुए परिवहन मंत्री के प्रभार जिले में हो रहे गड़बड़ी पर निष्पक्ष जांच हेतु परिवहन मंत्री  जी दुर्ग दौरे पर उन्हें ज्ञापन भी दिया,किंतु जांच होना तो दूर विभाग ने पुनः उसी अधिकारी की नियुक्ति दुर्ग जिले में कर दी जिसे निलंबित किया गया था,यह सब समक्ष आने के बाद निश्चित रूप से इस बात को बल मिलता है की विभाग ने यह कार्यवाही सिर्फ मामले की कुछ दिनों के टालने की लिए ही की गई थी,प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि एक अधिकारी द्वारा इतनी बड़े पैमाने पर धांधली और वसूली नही की जा सकती निश्चित तौर पर इस पूरे खेल में कई बड़े लोगों का हांथ है जिन्होंने साजिश के तहत दिखावे के खातिर ही कुछ दिनों हेतु निरीक्षक को निलंबित किया फिर पुनः उनकी बहाली कर दी गई,दुर्ग जिला के प्रभारी मंत्री स्वयं परिवहन विभाग का पद संभाल रहे हैं और मुख्यमंत्री जी का गृह जिला भी दुर्ग है,ऐसे में एक अधिकारी भ्रष्टाचार को अंजाम दे और सब मौन रहे यह कदापि संभव नज़र नही आता,यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच नही की गई तो प्रभारी मंत्री के दुर्ग जिले के दौरे के दौरान मोदी आर्मी उनका पुर जोर विरोध करेगी,ज्ञापन सौंपने के दौरान वरुण जोशी,अनेंद्र ताम्रकार,राजा यादव,यश कसेर,विक्की लाखे,शुभम यादव,दुर्गेश रामटेके,रिंकू,संस्कार,रजत,इशु यादव,सौरभ,वीरेंद्र आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button