शहर के सुख समृद्धि के लिए महापौर बाकलीवाल ने जैन मुनि महाश्रमण से प्राप्त किये आशीर्वाद: Mayor Bakliwal for the prosperity and prosperity of the city Blessings received from Jain sage Mahasramana
दुर्गं ! शहर में जैन मुनि आचार्य श्री महाश्रमण के अहिंसा यात्रा में गंजपारा सहित पूरे शहर में श्रद्धालुओं की भी उमड़ी । इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने अहिंसा यात्रा में पहुॅच कर जैन मुनि श्री महाश्रमण जी का स्वागत कर शहर एवं प्रदेश मं सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्राप्त किये । इस दौरान जैन मुनि आचार्य श्री महाश्रमण जी ने कहा चित्त की प्रसन्नता ही सब कुछ है। हर व्यक्ति मन की शांति की खोज करता है सादगी जीवन परोपकारी हैं । अहिंसा यात्रा का दुर्ग वासियों ने भव्य स्वागत द्वार लगाकर जैन मुनि का फूलों से स्वागत किये । स्वागत रैली में संघीय संस्थाओं के साथ सकल जैन समाज एवं जैनेत्तर समाज शांति दूत के स्वागत में जयकारों के साथा संपूर्ण वातावरण महाश्रमण मय बना रहा । विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, बाजार एवं राजस्व प्रभारी ऋषभ जेन, ने रैली में शामिल होकर जैन मुनि का भव्य स्वागत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किये ।