छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शरीर से आसक्त महिला को सीएम हाउस से मिला संबल तो छलक पड़े खुशी के आंसू:A woman distraught with body got support from CM House, tears of joy spilled

भिलाई-3। जिसका कोई नहीं होता उसका ऊपर वाला होता है। यह बात  सीएम हाउस भिलाई 3 में देखने को मिली। वर्षों से निराशा और हताशा के बाद आज फिर एक बार विधवा असहाय वंदना राठौर 53 वर्ष का जीवन पटरी पर लौट आया। बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंचकर, बुजुर्ग महिला बंदना राठौर ने पति के मृत्यु उपरांत स्वेक्षा अनुदान से इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर की मांग की थी जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया था। इस बात की जानकारी जैसे ही उनकी सुपुत्री स्मिता बघेल को लगी तो उन्होंने बीमारी की गंभीरता और महिला की दिक्कतों को देखते हुए बुजुर्ग महिला को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर प्रदान किया। इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर पाकर महिला खुश हो गई वे अपने रूंधे गले और नम आंखों से स्मिता बघेल का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान स्मिता बघेल ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली चर्चा करते करते दोनों भावुक हो गए।
स्मिता बघेल ने कहा कि मां चिंता मत करना हम सब लोग आपके साथ हैं भगवान पर भरोसा रखिए इस घर का दरवाजा आपके लिए हमेशा खुला है इस बात को सुनकर वंदना राठौर के आंखों में आंसू अविरल छलक रहे थे। कुछ देर के लिए तो सीएम हाउस कैंप कार्यालय का माहौल भावुक भरा हो गया था।
इस दौरान मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर ने महिला वंदना एवं उसकी पुत्री देवांशी राठौर को विश्वास दिलाया कि उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी श्री बंछोर ने बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की।
मुख्यमंत्री की पुत्री स्मिता बघेल ने दिया इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर का उपहार
उम्मीद से ज्यादा मिला, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय भिलाई 3 में इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर मिलने के बाद वंदना राठौर के खुशी के आंसू थम नहीं रहे थे। उन्होंने रूंधे गले से कहा कि मुझे उम्मीद से ज्यादा मदद और स्नेह यहां मिला है वर्षों से मैं दूसरों पर निर्भर होकर रह गई थी। अब स्वयं ही अपना दैनिक कार्य कर सकूंगी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से मुझे अविस्मरणीय मदद मिली है। इस अवसर पर  कुम्हारी नगर पालिका के  वार्ड 15 हाउसिंग बोर्ड की श्रीमती कमला मौर्य, रवि शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button