छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात विकास विद्यालय के कक्षा-1 में प्रवेश जारी: Admission in Class-1 of Bhilai Steel Development School continues

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त सहयोग से संचालित भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, सेक्टर-6 तथा भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, सेक्टर-11 के कक्षा-1 में प्रवेश हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। जिसमें बीपीएल कार्डधारी (सर्वे वर्ष 2007-2008) एवं अंत्योदय कार्ड सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की जारी सूची में शामिल परिवार के बालक-बालिकाओं के लिए प्रवेश की पात्रता होगी।  भिलाई इस्पात विकास विद्यालय के दोनों विद्यालयों में कक्षा-1 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसकी पंजीयन की अंतिम तिथि 06 मार्च, 2021 रखी गयी है। इस हेतु पालकगण अवकाश के दिनों को छोड़कर भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, सेक्टर-6 में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा संपर्क कर सकते है। इसमें प्रवेश हेतु आयु सीमा निर्धारित की गई है जिसके तहत 1 अप्रेल 2014 से 31 मार्च 2016 तक जन्म लेने वाले बालक-बालिकायें प्रवेश ले सकते है।
प्रवेश हेतु आबंटित क्षेत्र
भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, सेक्टर-6 में सेक्टर-1 से लेकर सेक्टर-10 तक, रूआबांधा, रिसाली, अस्पताल सेक्टर तथा हुडको सेक्टर के रहवासी प्रवेश लेने के पात्र होंगे। इसी प्रकार भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, सेक्टर-11 में विद्यालय के आसपास के 1 किलोमीटर की सीमा में रहने वाले रहवासी प्रवेश ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button