छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रतिदिन वारंट नोटिस लेकर पहुॅच रहे हैं बकाया करदताओं के घर वारंट नोटिस के बाद पांच बड़े बकायादारों ने जमा कराये करीब दो लाख रूपये टैक्स :Arrived at the houses of outstanding taxpayers every day by taking warrant notices After the warrant notice, five big defaulters deposited about two lakh rupees tax

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग के राजस्व विभाग का दो टीम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार शहर के एैसे बड़े बकायादार जो लम्बे समय पर निगम की संपत्तिकर जमा नहीं करा रहे हैं एैसे बड़े बकायादारों केघर निगम का राजस्व दल रोज पहुॅच रहा है । इसके अंतर्गत निगम का दल तकियापारा वार्ड में जगदीश केवलतानी, अनुसुईया बाई, गिरधारी नगर वार्ड में अमरनाथ, मोहन नगर वार्ड 13 में किरण लाखे, ब्राम्हण पारा वार्ड मे चोलेन्द्र नाथ झा, आपापापुरा लंगूरवीर वार्ड में श्रीमी अन्नूदेवी के घर वारंट नोटिस लेकर पहुॅचें । जहॉ करदाताओं ने अपना संपूर्ण बकाया टैक्स दल के पास जमा करायें । राजस्व दल ने पांच करदाताओं से कुल राशि 1,96,331 रु0 की वसूली की है । निगम आयुक्त ने अन्य बड़़े बकाया करदाताआं से अपील कर कहा कि घ्नगर निगम दुर्ग का राजस्व वसूली दल घरों तक पहुॅचने से पहले अपने टैक्स को जमा कराकर बड़ी कार्यवाही से बचें । उन्होनें बताया 31 मार्च तक समस्त करदाता अपने-अपने संपत्तिकरों का भुगतान अवश्य कर देवें । अन्यथा 31 मार्च के बाद अधिभार के साथ टैक्स की वसूली की जावेगी।

Related Articles

Back to top button