खार में मिली महिला की लाश, घायल अवस्था में मिला ग्रामीण

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ भैसा- ग्राम लांजा के खार में जोगी द्विप तालाब के पास मंगलवार दोपहर एक महिला का शव और एक घायल अवस्था में बेहोश पड़े ग्रामीण को देखने के बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची खरोरा पुलिस ने घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया है। वहीं महिला का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम लांजा (भटिया) में मंगलवार दोपहर में गांव के खार में जोगी द्विप तालाब के पास एक महिला का शव ग्रामीणों ने देखा। वहीं पास में एक ग्रामीण भी चोटिल अवस्था में मुर्छित पड़ा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दी। मौके पर पहुंच महिला की शिनाख्त साजन बाई पति स्व. भाऊ गेंदले (63) के रूप में की गई। वहीं घायल ग्रामीण की शिनाख्त लांजा निवासी झड़ी राम मनहरे (70) के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि मृतका महिला के गले के पास गर्दन के पास धारदार हथियार से हमला किया गया है तथा पुरुष के ऊपर भी हमला हुआ है, मामले का कारण अज्ञात है। जिसकी जांच चल रही हैं। घटना में घायल पुरूष झड़ी राम मनहरे को तुरंत उपचार के लिए रायपुर मेकाहारा भेजा गया। जहां उनका ईलाज जारी हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117



