युवाओं के हक को दबा कर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की कल्पना कैसे की जा सकती हैं? कैलाश चंद्रवशी प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़
युवाओं के हक को दबाकर कैसे गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़ —-
कब होगा न्याय, युवाओं को कब मिलेगा बेराजगारी भत्ता — कैलाश चंद्रवशी
विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के 10 लाख बेरोजगारों को 2500 रुपया प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। लेकिन बजट में नई नौकरी ,स्वरोजगार , कौशल विकास का जिक्र तक नही न ही स्वरोजगार को लेकर कोई ठोस नीति हैं और ना ही बेरोजगारी भत्ता के लिए कोई प्रावधान। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली प्रदेश की सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को धोखा दिया हैं और बीते दो वर्षों का बेरोजगारी भत्ता जो लगभग 6 हजार करोड़ से अधिक है की राशि दबा कर बैठी हैं।
सीएम भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ के युवाओं के हक का 6 हजार करोड़ निकालने और छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा हैं कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ कब होगा न्याय तारीख बताएं।
युवाओं के हक को दबा कर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की कल्पना कैसे की जा सकती हैं?
कैलाश चंद्रवशी
प्रदेश उपाध्यक्ष
भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़