छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रतिस्पर्धा में एक दूसरे को व्यापारिक सहायता करना है उद्देश्य-राजेश बाईस्या

बीएनआई ने किया भिलाई दुर्ग में दूसरे चैप्टर का शुभारंभ

दुर्ग। व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) संस्था ने भिलाई-दुर्ग में द्वितीय व देश के 587 वे चैप्टर बीएनआई- बेंचमार्क को लॉन्च किया है। रेफरल बिजनेस स्ट्रेटजी पर  कार्यरत बीएनआई वर्तमान समय में 2 लाख 54 हजार से अधिक सदस्यों समेत तेजी से बढ़ रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय बिजनेस नेटवर्किंग का बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। मंगलवार को होटल द रोमन पार्क में लॉन्च समारोह के दौरान बीएनआई इंडिया के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर राजेश बाईस्या, बीएनआई भिलाई-दुर्ग के रीजनल डायरेक्टर भूपेंद्र नेमा एवं रायपुर रीजन के मेंबर नरेंद्र सिन्हा, एवं एविएटर्स चैप्टर से महावीर जैन, ऋषभ लूनिया, शुभम जैन, साकेत उजाला, शुभम उजाला, आदित्य गुप्ता, राजेश सक्सैना, नरेंद्र निर्मलकर, निखिल टांक, पियूष पारख और अमूल जैन भी शामिल हुए।

राजेश बाईस्या व भूपेन्द्र नेमा ने बताया कि टाइम इन्वेस्टमेंट व पार्टिसिपेशन पर केंद्रित बीएनआई  भिलाई चैप्टर की शुरुआती मीटिंग में 34 सदस्यों के साथ 125 व्यापारियों की प्रतिभागिता रही। जबकि संस्था का भिलाई को, रायपुर ,राजनांदगांव, बिलासपुर आदि शहरों में विभिन्न चैप्टरो के माध्यम से 1000 से ज्यादा व्यापारियों को जोड़ते हुए एक दूसरे को व्यापारिक सहायता देने का उद्देश्य है और इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने व नया आयाम देने के लिए बीएनआई- बेंचमार्क  के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट हेमंत गोयल, वाइस प्रेसिडेंट आशीष शर्मा और सेक्रेटरी अभिषेक भाटिया अपना पूरा सहयोग देंगे। राजेश के अनुसार बीएनआई संस्था रेफरल बिजनेस स्ट्रेटजी पर कार्यरत चैप्टर के सदस्य एक दूसरे को अपने व्यापारिक सर्कल में रेफरेंस के माध्यम से व्यापार करने में सहायता करते हैं।

Related Articles

Back to top button