छत्तीसगढ़
1 विपत्तिग्रस्त परिवार को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

1 विपत्तिग्रस्त परिवार को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
कवर्धा, 01 मार्च 2021। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पंडरियार द्वारा 1 विपत्तिग्रस्त परिवार को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृत दी गई है। पंडरिया तहसील के ग्राम कापादाह निवासी श्रीमती रनियाबाई की 11 मई 2020 को ग्राम किशुनगढ़ पेन्ड्री चौक के पास मिक्चर मशीन अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण सड़क दुर्घटना में घायल होने तथा ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर इनके विपत्तिग्रस्त श्री बिपतराम को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है।